बेलहर. थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही नीतीश कुमार सिंह, फंटूश कुमार सिंह पूनम देवी व फंटूश कुमार सिंह की पत्नी के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को शादी की नियत से जबरन उठाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरी नाबालिग पुत्री विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी. लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आयी. इसके बाद काफी खोजबीन करने पर पता चला कि गांव के ही नीतीश कुमार मेरी पुत्री को स्कूल जाने के क्रम में ही शादी की नियत से जबरन उठाकर अपहरण कर लिया है. जिसमें उसके परिजन भी शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

