बेलहर.
थाना क्षेत्र के बेला खुटहरी गांव की शकुंतला देवी पति स्व. ईश्वर प्रसाद सिंह ने गांव के ही विनोद सिंह, मिट्ठू सिंह व विनोद सिंह की पत्नी के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया कि वह अपने छत पर थी, तभी उक्त व्यक्ति अपने छत से मुझे देखकर गाली-गलौज करने लगा. जब गाली देने से मना किया तो उक्त व्यक्ति ईंट पत्थर फेंक कर उनके ऊपर हमला कर दिया. जिससे एक ईंट मेरे सीने में लग गयी. जिससे गिरकर मूर्छित हो गयी. जब मुझे बचाने मेरी पुत्र वधू आई तो उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

