बेलहर. थाना क्षेत्र के सौताडीह गांव की सोनी कुमारी पति दिलीप साह ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे पति जुगाड़ ठेला गाड़ी से सामान खाली कर बेलहर से घर आ रहे थे. तभी एक ट्रक तेज व लापरवाही से चलते हुए जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे मेरे पति ठेला सहित दूर नहर में जाकर गिर और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों के द्वारा मेरे पति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. अभी कोलकाता में उनका इलाज जारी है. हालांकि मौके से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है