बेलहर. थाना क्षेत्र के तेलियाकुमरी पंचायत अंतर्गत गांव चरैया गांव में विद्युत विभाग ने छापेमारी किये जाने पर तीन लोगों को विद्युत चोरी कर पकड़ा. जिसके बाद सभी के विरुद्ध आर्थिक जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास रंजन ने कराया है. प्राथमिकी में नंदकिशोर सिंह, किशोर सिंह व राजकिशोर सिंह पर आर्थिक जुर्माना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

