फुल्लीडुमर
. हाई कोर्ट पटना के जारी आदेश के आलोक में प्रखंड के पुरानी सरकारी हाट परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर 20 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया है. मालूम हो कि हाट परिसर की जमीन की मापी पूर्व में दो बार करायी गयी है. वर्तमान अंचलाधिकारी मनोज कुमार के ने भी अंचल अमीन से मापी कराने के बाद सरकारी हाट परिसर का सीमांकन कराया. सीओ के निर्देश पर अंचल कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भारती जब अतिक्रमणकारियों के घर पर नोटिस देने गये तो उनके ऊपर कुछ लोगों ने पथराव करते हुए जान मारने की धमकी दी. मामले को लेकर कर्मचारी ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी. अंचलाधिकारी के आदेश के आलोक में उक्त अंचल कर्मचारी ने खेसर थाना को आवेदन दिया है. घटना गत 16 दिसंबर की है. घटना की सूचना पाते ही खेसर थाना में पदस्थापित सहायक पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने घटना की जांच की. बाद में थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने भी सीसीटीवी कैमरे की फूटेज जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित अंचल कर्मचारी का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोंपरांत मामले की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उधर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व पुरानी हाट परिसर की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों ने इस घटना काे अंजाम दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

