17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित पत्रों के निष्पादन में लायें तेजी

Speed ​​up the execution of pending letters

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न कार्यालयों के लंबित पत्रों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में कई कार्यालयों का पत्र लंबित पाया गया. जिस मामले में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही. बैठक में सहायक समाहर्ता, डीडीसी, अपर समाहर्ता, ओएसडी, एसडीओ, जिला योजना पदाधिकारी, डीटीओ सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

अस्वीकृत दाखिल खारिज का बतायें कारण- अपर समाहर्ता

बांका. अपर समाहर्ता अजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में परिमार्जन प्लस की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व कर्मचारी को लंबित कार्य ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया. वहीं दाखिल खारिज मामले में कर्मचारियों को लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. कहा कि पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव जल्द से जल्द समर्पित करें. इसके अलावा बांका, कटोरिया, चांदन, बाराहाट को उद्योग के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता ने कहा कि पीछले तीन महीनों में अंचल स्तर पर अस्वीकृत दाखिल खारिज के मामलों में उनकी सूची उल्लेखित कारणों के साथ जिला राजस्व शाखा को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सरकारी भूमि का पंजी संधारित कर एक सप्ताह के अंदर भेजने की बात कही. इसके अलावा सभी राजस्व कर्मचारियों को आधार सिडिंग का कार्य अविलंब निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में डीसीएलआर, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

लघु उद्यमी योजना के तहत उद्यमियों का प्रशिक्षण शुरू

बांका. बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित करीब 43 व 40 लाभुकों के लिए तीसरा व चौथा बैच का प्रशिक्षण सोमवार से प्रखंड सभागार व जिला परिषद सभागार में शुरू हो गया है. विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने की समुचित जानकारी दी जायेगी. जिला उद्योग महाप्रबंधक शंभु कुमार पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी लाभुक डीपीआर के अनुसार मशीन का क्रय करेंगे एवं ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करेंगे. ताकि अगली किस्त की राशि विभागीय स्तर से निर्गत किया जा सके. इस मौके पर ज्योत्सना वर्मा, परियोजना प्रबंधक, सभी प्रशिक्षक एवं जिला उद्योग केंद्र के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel