शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में मंगलवार को चोरी के आरोप में दो युवकों को श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी के जेब से पर्स तो किसी के गले से जेवरात गायब हो गए. मासूमगंज के चंदन कुमार, सुल्तानगंज के नवीन कुमार, बेलहर के विपिन कुमार चौधरी, खड़गपुर की महिला आशा कुमारी, फुल्लीडूमर के सोनेलाल यादव सहित कई लोगों के जेब से पर्स और मोबाइल गायब हो गये तो तारापुर से पूजा अर्चना करने आयी महिला कुमुद देवी के गले से सोने की चेन गायब हो गयी. जिसकी शिकायत के बाद मंदिर प्रशासन अलर्ट हो गया. इस दौरान चोरी होने की आशंका पर उसकी गतिविधि को देख दो युवक को मंदिर परिसर से लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े गये युवक तारापुर के सुबोध मंडल के पुत्र लालू कुमार और मुन्ना मंडल का पुत्र आदित्य कुमार है. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बनाकर थाना के पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई मंगलवार और शनिवार को पैकेटमारी की घटना लगातार हो रही है. इसको लेकर शिकायत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन अलर्ट था. हालांकि पकड़े गये दोनों के पास से चोरी की कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक से पूछताछ करते हुए सत्यापन किया जा रहा है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि किसी भी पीड़ित श्रद्धालुओं ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की है.
सुबह छछ बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए उचक्के भी श्रद्धालु बनकर जेब काटने और मोबाइल पैसे उड़ाने के साथ-साथ लोगों के गले से सोने चांदी के जेवरात उड़ाने की घटना को अंजाम देते हैं. इसी दौरान मंगलवार को तिलडीहा दुर्गा मंदिर में मां भगवती की पूजा अर्चना करने के लिये सुबह छह बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी, जो कि यह सिलसिला करीब दोपहर दो बजे तक जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

