अमरपुर.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांच पंचायतों में प्रस्तावित प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स चुनाव) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक राज ने बताया कि बैजूडीह, पवई, भदरिया, सुलतानपुर एवं महादेवपुर पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है. चुनाव की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के प्रकाशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. 13 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है. वहीं, 13 से 23 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने या संशोधन को लेकर दावा-आपत्ति की तिथि निर्धारित है. इसके बाद सभी दावों एवं आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत 26 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

