शंभुगंज.
शंभुगंज थाना क्षेत्र के चुटिया गांव के एक युवक के मोबाइल से चार युवकों ने मिलकर शातिराना अंदाज में 2.88 लाख रुपये कई बचत खाता में ट्रांसफर कर लिये. इसकी जानकारी जब मोबाइल धारक को हुई तो उन्होंने बैंक जाकर अपना बचत खाता अपडेट कराया. इसके बाद घटना की स्थिति स्पष्ट रूप से पता चल गयी. जांच में पता चला कि चार युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के चुटिया गांव के मो. बदरुद्दीन ने मंगलवार को थाना पहुंच कर बताया कि मोबाइल से शातिराना अंदाज में झारखंड के चतरा जिले के मो. इबरान सहित चुटिया गांव के तीन युवकों ने मिलकर मोबाइल के जरिए बचत खाता से 2.88 लाख की निकासी कर ली है. जब इन चारों से पैसे वापसी को लेकर संपर्क करने गया तो कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मो. इबरान सहित चार लोगों के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं चुटिया गांव के आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

