बांका/बाराहाट. खड़हारा स्थित प्रोन्नत उर्दू मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गयी है. बुधवार को शिक्षा विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया और डीईओ राजकुमार राजू ने डीपीएम को मामले की जांच के लिए विद्यालय भेजा. डीपीएम रतन कुमार ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान अधिकारी ने पाया कि व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है. इस मामले में मध्याह्न भोजन प्रभारी को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. इसके अलावा विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य, रसोइया और संबंधित शिक्षक पर भी कार्रवाई की गयी है. अधिकारी ने जांच के क्रम में कहा कि सरकार बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, ऐसे में गुणवत्ता और स्वच्छता से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने मध्याह्न भोजन मामले में गड़बड़ी के आरोप को लेकर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

