शंभुगंज. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक पटना के निर्देश पर बीआरसी भवन शंभुगंज में एफएलएन किट का वितरण किया जा रहा हैं. एफएलएन किट 01 से 12 वर्ग के छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा. बीआरसी शंभुगंज कर्मी ललन कुमार द्वारा बताया गया कि एफएलएन किट 09 से 12 वर्ग तक के छात्रों के बीच 96 प्रतिशत, 06 से 08 वर्ग तक के छात्रों को 86 प्रतिशत एवं 01 से 05 वर्ग तक के छात्रों को 60 प्रतिशत किट वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में किट भेजा जा रहा है और सभी विद्यालयों में अपने-अपने छात्रों के बीच किट वितरण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

