कार्यालय में बैठक कर एसडीओ व जेई को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बांका. अमरपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार के जमुई तबादला होने के बाद नये कार्यपालक अभियंता के रूप में प्रकाश झा ने अपना योगदान किया. इसके दूसरे दिन मंगलवार को कार्यपालक अभियंता ने अपने कार्यालय में सभी सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ बैठक की. इसके साथ बैठक में मौजूद सभी कनीय अभियंता से अपने-अपने क्षेत्र के जले हुए ट्रांसफार्मर की सूची मांगी. इसके बाद जेई ने क्षेत्र के पांच गांवों के जले हुए ट्रांसफार्मर की सूची कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा को सौंपी. उस पर कार्यपालक अभियंता ने तुरंत स्थानीय जेई को निर्देशित करते हुए पांचों जले ट्रांसफार्मर को बदलवाया. इसमें क्षेत्र के सरवा, जाला, चपरी, नवादा, सादपुर गांव के जले ट्रांसफार्मर को बदल कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया. इसके साथ उक्त गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी. वहीं कार्यपालक अभियंता ने आगे सभी एसडीओ व जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में 24 घंटे के अंदर जले ट्रांसफार्मर को बदलें. इसके साथ ही किसी प्रकार के फॉल्ट को तुरंत दुरुस्त कर निरंतर विद्युत आपूर्ति करें, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति हो सके. वहीं विद्युत विभाग द्वारा बनाये गये कस्टमर केयर कॉल सेंटर पर बैठे कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके पास जो भी उपभोक्ता कॉल करें, उनका कॉल फौरन उठाएं और उनके साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार कर उनकी हर समस्याओं का तत्काल समाधान करें. साथ ही विद्युत विपत्र में सुधार से संबंधित जितने भी आवेदन लंबित है. उसे 7 से 10 दिनों के अंदर निष्पादित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

