भूमि पूजन कर रहे सहोदर भाइयों को रॉड व ईंट से प्रहार कर किया घायल

आनंदपुर थाना अंतर्गत कुसुमजोरी गांव में शुक्रवार को घर बनाने को लेकर भूमि पूजन कर रहे सहोदर भाईयों पर गोतिया के सदस्यों ने लोहे के रॉड व ईंट से हमला कर दिया.
कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत कुसुमजोरी गांव में शुक्रवार को घर बनाने को लेकर भूमि पूजन कर रहे सहोदर भाईयों पर गोतिया के सदस्यों ने लोहे के रॉड व ईंट से हमला कर दिया, जिससे सहोदर भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मारपीट कांड में कुसुमजोरी गांव निवासी कामदेव वर्मा का के जख्मी पुत्र सुरेश प्रसाद वर्मा (42 वर्ष) व मुकेश कुमार वर्मा (38 वर्ष) को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी सुरेश प्रसाद वर्मा ने आनंदपुर थाना में गांव के ही नकुल वर्मा, उसकी पत्नी भानू देवी व पुत्री कुमकुम कुमारी आदि के विरुद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि वह अपनी जमीन पर घर बनाने को लेकर शुक्रवार को भूमिपूजन कर रहा था, तभी उक्त लोगों ने अचानक रॉड व ईंट से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें वे लोग जख्मी हो गए. आनंदपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




