अमरपुर. थाना क्षेत्र के कोलबुजुर्ग गांव में गाली गलौज करने का विरोध करने पर भाई-बहन के साथ मारपीट करते हुये दोनों का हाथ तोड़ दिया. जख्मी आकाश शर्मा तथा उनकी बहन कोमल कुमारी का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुये दोनों को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी आकाश शर्मा ने बताया कि गांव के ही ओमकार शर्मा, अवधेश शर्मा, उज्जवल उर्फ अमन शर्मा शनिवार की रात्री लाठी व डंडे से लैस होकर जबरन उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से मारपीट कर एक हाथ तोड़ दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आयी बहन के साथ भी मारपीट करते हुये उनका हाथ तोड़ दिया. उन्होंने आगे बताया कि उक्त लोगों ने पूरे परिवार को गांव छोड़ने की धमकी दी है. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है