10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने का बीएलओ को मिला निर्देश

प्रखंड क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रतीक राज की अध्यक्षता में सभी बीएलओ की बैठक दो चरणों में की गयी. मौके पर बीडीओ ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में दर्ज धुंधली, आयामहीन व गैर मानव तस्वीरों के सत्यापन का निर्देश दिया गया है. साथ ही मतदाता विवरण में मौजूद अतार्किक त्रुटियां, अस्पष्ट प्रविष्टियां और संदिग्ध जानकारियों की पहचान कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से 20 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं, मतदाता के संबंध कॉलम में खाली स्थान या शून्य अंकित होने तथा अन्य तकनीकी त्रुटियों की गहन जांच की जाएगी. जांच उपरांत सभी प्रकार की त्रुटियों के सुधार के लिए प्रपत्र 8 भरना अनिवार्य होगा. धुंधली या अमानवीय तस्वीरों के मामलों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सभी बीएलओ को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए ससमय मतदाता सूची का शुद्धिकरण सुनिश्चित करने की बात कहीं गयी. कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. बीएलओ के कार्यों की नियमित निगरानी सुपरवाइजरों द्वारा की जाएगी. बैठक में मास्टर ट्रेनर अजय कुमार, आलोक कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel