अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दौना गांव से बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक दौना गांव निवासी शहनवाज बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि विगत 10 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि दौना गांव में जुबैर का पुत्र फैजान अपने अन्य दोस्तों के साथ चोरी की तीन बाइक लेकर अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस बलों के साथ दौना गांव में छापामारी की गयी. पुलिस वाहन को देखकर फैजान अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. मौके पर तीनो बाइक को जब्त करते हुए फैजान समेत अन्य युवकों के विरुद्ध कांड संख्या 893/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चोर गिरोह के सदस्यों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार की रात चोर गिरोह के एक सदस्य शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

