बांका. शहर स्थित जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि विजयनगर निवासी अनेक कुमार साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दिया. जिससे वे गिरकर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. 2. शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार. बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने रजौन के बसबारा गांव से तीन लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी श्यामा देवी के घर से तीन लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. मौके से श्यामा देवी को गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया. वहीं दोमुहान गांव के समीप से एक बाइक सवार युवक को 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक दोमुहान गांव निवासी मौसम कुमार है. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. 3. जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर पार्टी में हर्ष. बांका. छात्र लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सिमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान ने एक पत्र जारी संदीप कुमार को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया है. साथ ही छात्र सेल बांका जिलाध्यक्ष को लोकजनशक्ति पार्टी के तरफ से बहुत-बहुत बधाई व प्यार भरा ढेरों सारा हार्दिक शुभकामनाएं दी है. वहीं जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनित होने से पार्टी में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

