बाराहाट.
बाराहाट मुख्य बाजार में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक युवक अपनी बाइक को रोककर बीच सड़क पर ही ट्रक चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक ट्रक के पीछे-पीछे आ रहा था. अचानक वह बाजार में जैसे पहुंचा उन्होंने अपनी बाइक ट्रक के आगे लगाकर चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान ट्रक भी बीच सड़क पर खड़ी रही. जिससे भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मामले की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में किया और घायल ट्रक चालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंची. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. मारपीट के दौरान घायल ट्रक चालक झाझा निवासी पप्पू यादव ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इधर, पुलिस ने आवेदन के आलोक में आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने आवेदन दिया है. जिसके आलोक में आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गयी है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

