18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने विभिन्न कोषांगों का किया गया गठन

बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया.

धोरैया. बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया. जानकारी देते बीडीओ ने बताया कि बीपीआरओ अनुपम अनुराग को कार्मिक कोषांग का प्रभारी बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए बीएओ देवाशीष कुमार सहित 19 कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वाहन कोषांग के प्रभारी सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह को बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए पीओ सत्येंद्र कुमार को रखने के साथ ही 24 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सामग्री कोषांग की जिम्मेदारी पीओ सत्येंद्र कुमार को दिया गया है. इनके सहयोग के लिए बीपीएम शबाना प्रवीन सहित 10 कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं आदर्श आचार संहिता कोषांग का प्रभार सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह को दिया गया है. इनके सहयोग के लिए राजस्व अधिकारी काजल कुमारी के साथ 10 कर्मी को नियुक्त किया गया है. वहीं हेल्पलाइन नियंत्रण व मीडिया कोषांग के लिए सीडीपीओ हेमा कुमारी के साथ बीपीएम शबाना प्रवीन के साथ 9 कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि स्वीप कोषांग की भी जिम्मेदारी सीडीपीओ व बीपीएम को दिया गया है. कंप्यूटर सह आईटी कोषांग की जिम्मेदारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका प्रिया व आईटी सहायक प्रवीन कुमार को दिया गया है. इनके साथ 12 कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं अर्धसैनिक बल व समन्वय कोषांग की जिम्मेदारी बीसीओ संजीव कुमार साह व तकनीकी सहायक ब्रजेश कुमार के अलावे 10 कर्मी को प्रतिनियुक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel