अमरपुर. शहर के पुरानी हाट में सब्जी बिक्री कर रही एक महिला को ऑटो चालक ने पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी टुनटुन साह की पत्नी पूजा देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि वह अमरपुर हाट में सब्जी की बिक्री कर रही थी. तभी राहुल भगत उनकी बकरी को घर के पास ऑटो से धक्का मार दिया. जब वह राहुल को समझाने गयी तो अभिराम भगत व राहुल भगत ने लाठी डंडा से प्रहार कर महिला को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

