शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराने को लेकर 14 कोषांग का गठन शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यालय परिसर में मतदान कर्मियों के बीच प्रथम नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को किया गया. इसमें पीठासीन पदाधिकारी, पी 1, पी 2, पी 3 को प्रथम नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. सभी मतदान कर्मियों को जिला मुख्यालय में होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेना है. वहीं बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा बताया गया कि अभी करीब 1339 कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान करने को लेकर 14 कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें कार्मिक प्रबंधन कोषांग, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कोषांग, वाहन प्रबंधक कोषांग, सामग्री प्रबंधक एवं वितरण कोषांग, विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, प्रखंड नियंत्रण कोषांग, स्वीप कोषांग, नजारत कोषांग, सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा कोषांग, निर्वाचन, निर्वाचक सूची प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, आई टी एम्पीकेशन सुविधा, समाधान, सुगम, एन कोर प्रबंधन कोषांग एवं चिकित्सा व्यवस्था सह कोविड केयर कोषांग विधि व्यवस्था को लेकर बनाया गया हैं. उन्होंने बताया कि सभी कोषांग में पदाधिकारी के साथ-साथ कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

