दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को ले धोरैया थाना में शांति समिति की हुई बैठक धोरैया. धोरैया थाना परिसर में बुधवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व के मद्देनजर बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ श्रीनिवास सिंह इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इसमें प्रशासन ने उपस्थित लोगों से सभी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. इस दौरान उपस्थित लोगों से काली पूजा व छठ पर्व को लेकर विभिन्न स्थानों व छठ घाटों के बारे में जानकारी ली. थाना क्षेत्र अंतर्गत धोरैया, बाराटोला, गौरा, लाहोरिया, पारोहाट, जोकी, कचराती, भेलाय में मां काली की प्रतिमा बैठायी जाती है. थानाध्यक्ष ने किसी भी प्रकार के आयोजन को लेकर प्रशासन से अनुमति लेने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि दीपावली में अगर किसी जगह पर पटाखा का निर्माण कराया जाता है तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें. वहीं खासकर पर्व त्योहार के दौरान बाहर के चोर गिरोह भी सक्रिय रहते हैं, ऐसे में सावधानी बरतने की अपील की गयी. कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. रात के 10 बजे के बाद अगर डीजे बजते पाये गये तो एफआइआर दर्ज होगी. किसी भी तरह की उदंडता पर नवयुवकों पर कार्रवाई की बात कही गयी. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए वालंटियर तैयार रखें. यह कमेटी की जवाबदेही बनती है. साथ ही छठ पूजा के दौरान खतरनाक घाटों पर सावधानी बरतने की अपील की गयी. कहा गया कि सावधानी से ही बचाव संभव है. बताया गया कि प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सात घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. इसके अलावा बैठक में कहा गया कि आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में सभी इसका ध्यान रखेंगे. मौके पर क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

