ईओ ने दिये सख्त निर्देश
बौंसी. नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अधूरे निर्माण कार्यों पर अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमारी ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन लाभार्थियों और जिम्मेदार कर्मचारियों की वजह से आवास निर्माण समय पर पूरा नहीं हुआ है, उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. कई आवास ऐसे हैं, जिनका निर्माण कार्य अबतक लंबित है, जबकि इसके लिए किश्तें जारी की जा चुकी हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे आवासों का निरीक्षण आरंभ कर दिया गया है. जिन लाभार्थियों ने कार्य को ससमय पूरा नहीं किया है,अथवा जहां पर विभागीय कर्मियों की लापरवाही देखी जा रही है. वैसे सभी आवास को चिन्हित किया जा रहा है. ईओ ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने पहली किस्त प्राप्त करने के बाद कार्य किया है उन्हें दूसरी किस्त भी जल्द भेजी जायेगी. एक अनुमान के मुताबिक अब तक 594 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भेजी जा चुकी है.क्या-क्या हो सकती है कार्रवाई
मामले में अधूरे आवास वाले लाभार्थियों की अगली किश्त रोकी जायेगी. कारण बताओ नोटिस जारी हो सकता है. फील्ड स्टाफ की जवाबदेही तय होगी. गंभीर मामलों में विभागीय स्तर पर रिपोर्ट भेजकर आगे की कार्रवाई की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

