कटोरिया. एसडीएम के निर्देश पर सुईया थाना मोड के समीप बुधवार को धान के नीचे चावल लोड पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया. जिला प्रशासन के निर्देश पर चांदन से पहुंचे एमओ ने पिकअप वैन पर लोड चावल की जांच शुरू की. उक्त टाटा 407 पिकअप वैन का मालिक सुईया बाजार के ही रहने वाले हैं. ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर जिला प्रशासन के निर्देश पर वैन को थाना लाकर जांच शुरू की गयी. पिकअप वैन पर लोड चावल जन वितरण प्रणाली के दुकान का चावल है या साधारण किसान के घर से खरीदा हुआ चावल, इसकी जांच एमओ द्वारा की जा रही है. एमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

