धोरैया. अहीरो गांव के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, अहीरो गांव निवासी 55 वर्षीय आनंदी दास अपने खेत से घर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे पैदल चलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. बाइक चालक की पहचान रघुनिकित्ता गांव निवासी मंडलेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक तेज गति से चल रही थी. सवार संतुलन खो बैठा, जिससे सड़क किनारे जा रहे आनंदी दास को जोरदार धक्का लगा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक व पैदल यात्री दोनों ही सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को घटनास्थल से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

