कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत जमदाहा ओपी क्षेत्र के जमदाहा बाजार में मंगलवार की देर रात्रि आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक युवक घायल हुए हैं. मारपीट कांड में एक पक्ष से जमदाहा बाजार निवासी गौतम कुमार (27वर्ष) पिता शंभु साह घायल हुआ है. दूसरे पक्ष से रोहित कुमार (25वर्ष) पिता उमेश साह जख्मी हैं. जख्मी युवकों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया गया है. जमदाहा ओपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

