अमरपुर. थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव के उत्तर टोला में सोमवार को आग लगने से पुआल का पूंज जलकर राख हो गया. इस घटना में लगभग 20 हजार रुपये का पुआल जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है. बताया कि गांव के डोमी यादव के पुआल का पूंज में अचानक आग लग गयी. पूंज में आग के लपटें उठते देख परिजनों व ग्रामीणों के शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग के तेज लपटों के कारण सारा पुआल जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने सीओ ने सरकारी मुआवजा की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

