बौंसी : मंदारहिल ट्रेन से रविवार की रात में आरपीएफ के जवान ने करीब 200 पाउच देशी शराब जब्त की है. आरपीएफ ने देशी शरब की पाउच सवारी गाड़ी के पिछले कोच में सीट के नीचे व पार्सल बोगी के डिब्बे से बरामद किया है. इस संबंध में आरपीएफ के जवान राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रात को हंसडीहा से वापसी में भागलपुर जाने वाली ट्रन में सीट के नीचे प्लास्टिक के बोरे व झोले पड़ा हुआ था.
जब इसकी जांच की गयी तो बोरा व झोला के अंदर शराब की पाउच मिले. जिसे जब्त कर लिया गया. शराब बरामदगी के समय एक भी लोग मौजूद नहीं थे. सूत्रों के अनुसार शराब तस्कर शराब को ट्रेन में रखकर वह दूसरे बोगी में सवार हो जाते है और जहां पर शराब को उतारना होता है वहां वे उसे आसानी से उतारकर मनमाने कीमत पर बिक्री किया करते है.