नकदी व जेवरात लेकर भागने का आरोप
Advertisement
प्रेमिका ने प्रेमी से की बेवफाई
नकदी व जेवरात लेकर भागने का आरोप 20 हजार रुपये नकदी व सोना-चांदी के जेवरात लेकर भाग गयी है सीता कटोरिया : शादी के मंडप पर संग-संग सात फेरे लेने वाले पति परमेश्वर को धोखा देने के बाद विवाहित प्रेमिका ने अपने प्रेमी पति से भी बेवफाई कर ली है. पीड़ित प्रेमी पति आलोक तुरी […]
20 हजार रुपये नकदी व सोना-चांदी के जेवरात लेकर भाग गयी है सीता
कटोरिया : शादी के मंडप पर संग-संग सात फेरे लेने वाले पति परमेश्वर को धोखा देने के बाद विवाहित प्रेमिका ने अपने प्रेमी पति से भी बेवफाई कर ली है. पीड़ित प्रेमी पति आलोक तुरी ग्राम मकना ने थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. जिसमें उसने बताया है कि गत नौ जनवरी की सुबह करीब पांच बजे ही सीता देवी उसके घर से 20 हजार रुपये नकदी व सोना-चांदी के जेवरात लेकर भाग गयी है. खोजबीन करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार बगरा गांव के सुरेश दास की पुत्री सीता देवी की शादी देवासी पंचायत के कुरावा गांव निवासी नंदू दास के साथ हुई थी.
जिसमें दो लड़का व एक लड़की भी थी. इधर पिछले कुछ दिनों से सीता देवी का प्रेम प्रसंग ऑटो चालक आलोक तुरी से चलने लगा. सीता देवी के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा रोक-टोक करने पर मामला थाना भी पहुंचा. जिसमें सीता देवी के मायके वाले प्रताड़ना का आरोप लगा रहे थे. इस बीच गत पांच जुलाई 2016 को ग्रामीणों ने प्रेमिका सीता देवी व प्रेमी आलोक तुरी को बगरा गांव के निकट एक साथ पकड़ कर सैकड़ों ग्रामीणों के बीच दोनों की शादी करा दी. सीता देवी के पति नंदू दास अपने तीनों बच्चों को साथ ले गये. जबकि सीता व आलोक दोनों मकना गांव चले गये. इधर आलोक तुरी का कहना है कि गत 9 जनवरी को वह घर से सामान लेकर रफू-चक्कर हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement