बांका : जन आक्रोश रैली को भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई ने पूर्णत: विफल बताया है. सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार दास, प्रदेश मंत्री मानवाधिकार मंच ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर विपक्षी दलों के भारत बंद एवं आक्रोश रैली को विफल बताया है.
इन नेताओं ने कहा कि अन्य दिनों की तरह जिले भर की दुकानें खुली रही. यातायात समान्य ठंड से चलते रहे. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय व विद्यालय आम दिनों की तरह खुले रहे. आक्रोश मार्च में विपक्षी दलों के सभी कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा नहीं लिया. जिससे शहर के लोगों पर मार्च का किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा. आम जनता ने अपनी दुकानों को खोलकर विपक्ष के द्वारा उठाये गये इस मुद्दे को पूरी तरह से नकार दिया. आम लोग भारत सरकार के नितियों के साथ है. प्रधानमंत्री ने काले धन के खिलाफ जो नोटबंदी की घोषणा की है जनता पूर्णत: प्रधानमंत्री के साथ है.