शंभुगंज : विधान पार्षद मनोज यादव गुरुवार को मृतक मुखिया उपेंद्र मंडल के घर कामतपुर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले. परिजनों को सांत्वाना देते हुए उन्होंने इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ रहने की बात कही. विधान पार्षद ने मृतक मुखिया उपेंद्र मंडल के परिवार से मिल कर यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री को इस घटना से अवगत करायी गयी है.
आगे उन्होंने कहा कि मृतक मुखिया परिवार को राज्य सरकार पांच लाख रुपये मुहैया करायेगी. सरकार के प्रावधान के अनुसार किसी भी जनप्रतिनिधि की आकस्मिक निधन पर उनके परिवारजनों को यह राशि दी जाती है. साथ ही उन्होंने अपराधियों द्वारा किये गये हत्या की तीखी भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि उपेन्द्र मंडल स्वच्छ राजनिति के दिलेर पुरूष थे
उनकी कमी हम सबों को खलेगी. उन्होंने उनके घर पर परिवार के साथ दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन कर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान एमएलसी ने शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार से बात कर इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की. मौके पर उनके साथ महागंठबंधन के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.