सरकारी धान गबन का आरोप
Advertisement
तत्कालीन बीएओ मनोज कुमार सिंह गिरफ्तार
सरकारी धान गबन का आरोप धोरैया : धान क्रय में तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी सह बीएओ मनोज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. धोरैया प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2014-15 में खरीफ विपणन मौसम के तहत किये गये धान क्रय में तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी सह बीएओ मनोज कुमार सिंह ने भारी पैमाने पर […]
धोरैया : धान क्रय में तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी सह बीएओ मनोज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. धोरैया प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2014-15 में खरीफ विपणन मौसम के तहत किये गये धान क्रय में तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी सह बीएओ मनोज कुमार सिंह ने भारी पैमाने पर अनियमितता किया था. मामला सही पाये जाने पर धोरैया पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
क्रय केंद्र प्रभारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर करीब तीन करोड़ रुपये से ज्यादा के धान (17958.01 क्विंटल सरकारी धान) गबन किये जाने का आरोप है. इस मामले को लेकर बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने धोरैया थाना में गत 3 जनवरी 16 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में क्रय केंद्र प्रभारी सह बीएओ मनोज कुमार सिंह पिता कारु मंडल, ग्राम बिरनौथा, थाना शंभुगंज को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसमें करीब 17958.01 क्विंटल सरकारी धान सोची समझी साजिश के तहत गबन किये जाने की बात कही गयी थी.
तत्कालीन बीएओ मनोज…
गौरतलब हो कि गबन से संबंधित खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसके आलोक में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धोरैया थाने में गबन का मामला दर्ज कराया था.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
गबन के मामले में आरोपित बीएओ फरार चल रहा था. इलाज के दौरान अस्पताल पहुंचने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने धर-पकड़ अभियान चला कर तत्कालीन बीएओ को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
शोएब आलम, थानाध्यक्ष, धोरैया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement