गायत्री शक्तिपीठ की भूमि पूजन
बांका : शहर के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे जेके सिन्हा व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे एसके सिंह व एएन दूबे उपस्थित थे. आयोजित प्रवचन में पंडित संदीप पांडे ने चरित्र निर्माण व नशा उन्मूलन पर प्रकाश डाले.
इस दौरान उन्होंने कहा कि चरित्र के अच्छे निर्माण से लोगों की उन्नति होती है. अच्छे चरित्र वाले समाज में पूजे जाते है. जिनका चरित्र गिरा हुआ रहता है, उनको समाज में कोई नहीं पूछता है. वहीं नशा उन्मूलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज के युग में युवा वर्ग से लेकर कई लोग नशा का सेवन करते हैं. नशा सेवन कर लोग अपनी मृत्यु को खुद दावत देते है. लोगों को शराब, गुटखा, गांजा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
अच्छे संस्कार से उनकी पहचान समाज में होती है. इस दौरान डॉ नसीम अहमद, मुख्य यजमान प्रकाश चक्रवर्ती, सीमा चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, महेश्वरी यादव, कपिलदेव भगत, हरि किशोर भारद्वाज, शशि भूषण सिन्हा, राम किशोर सिंह, उमेश सिंह, रिता चौधरी, मंजु वर्मा, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, खेल शिक्षक राम किशोर सिंह, अंबर मुखर्जी, अर्चना मुखर्जी सहित अन्य लोग शरीक हुए. वहीं इस दौरान पुस्तक मेला का आयोजन किया गया. जिसमें आचार्य राम शर्मा के रचित पुस्तक का पांच स्टॉल लगाया गया. साथ ही जड़ी-बूटी, मंत्र आदि के स्टॉल भी लगाये गये थे.