तस्करी. 545 बोतल विदेशी शराब, 3000 देसी शराब की पाउच बरामद
Advertisement
शराब लदा वैन जब्त, दो गिरफ्तार
तस्करी. 545 बोतल विदेशी शराब, 3000 देसी शराब की पाउच बरामद झारखंड से सटा जिला होने की वजह से बांका होकर शराब की तस्करी की जा रही है. शराबबंदी अभियान में गुरुवार को पुलिस को सफलता मिली. शराब लदा एक पिकअप वैन जब्त किया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. कटोरिया : अवैध […]
झारखंड से सटा जिला होने की वजह से बांका होकर शराब की तस्करी की जा रही है. शराबबंदी अभियान में गुरुवार को पुलिस को सफलता मिली. शराब लदा एक पिकअप वैन जब्त किया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया.
कटोरिया : अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बांका जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर कुरूमटांड़ मोड़ के निकट से बुधवार की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे अवैध शराब से भरा एक पिकअप वैन जब्त किया गया है. मौके से शराब तस्कर एवं वाहन चालक को भी पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम गणेश प्रसाद सिंह पिता बाली प्रसाद सिंह ग्राम जमुई एवं पिकअप वैन चालक का नाम सुधीर यादव पिता नागेश्वर यादव ग्राम हरना थाना झाझा जिला जमुई बताया गया है. जबकि पिकअप वैन मालिक का नाम सहदेव रविदास ग्राम झाझा है.
शराब तस्करों द्वारा इस अवैध शराब की खेप को झारखंड के देवघर से पिकअप वैन द्वारा जमुई जिला के झाझा थाना अंतर्गत नरगंजो ले जाया जा रहा था. व्यापक पैमाने पर अवैध शराब की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी में आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, सअनि लालबाबू राय एवं बीएमपी जवानों की भूमिका सराहनीय रही. जब्त पिकअप वैन पर कार्टूनों में भरी कुल 545 बोतल विदेशी शराब एवं पंद्रह प्लास्टिक की बोरी में बंद करीब तीन हजार देसी शराब का पाउच बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, देवघर से अवैध शराब लोड पिकअप वैन के बिहार बॉर्डर में प्रवेश करने की सूचना सबसे पहले चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार को मिली. लेकिन तब तक उक्त पिकअप वैन चांदन से निकल चुकी थी. इधर कुरूमटांड़ मोड़ पर मुस्तैद आनंदपुर ओपी पुलिस ने सोमवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे अवैध शराब से लदी पिकअप वैन को जब्त करने में कामयाबी हासिल की. आनंदपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों आरोपियों को बांका जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement