बेलहर : थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार से प्रेम प्रसंग मामले में मारपीट करने आये फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चार युवक गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे पकड़कर कर थाना ले आये. साहबगंज बाजार स्थित कलुवा गांव के कैलाश कुमार कार्तिकेय मोबाइल दुकान में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चौडान गांव का नंदन कुमार तांती अपने तीन साथी निरंजन राय, विवेक कुमार एवं शिवनंदन कुमार के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोटरसाइकिल सॉकर का दो पाइप लेकर आया.
आने के बाद वहां कैलाश कुमार के साला यानी अपना ममेरा भाई माइकल कुमार तांती को मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगा. कुछ ही देर में माइकल भी वहां पहुंचा. जिससे दोनों में झगड़ा प्रारंभ हो गयी. बाजार के लोग वहां जुट गये. गश्ती करते हुए पुलिस भी वहां पहुंची.सभी को थाना ले आयी. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि नंदन कुमार से माइकल का किसी लड़की को लेकर प्रेम प्रसंग में विवाद चल रहा है. जिस पर यह लोग वहां मारपीट के लिए जुटे. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले को निबटाने का निर्देश दिया है.