परेशानी. सुबह गड्ढे में फंस गया लोडेड ट्रक
Advertisement
कटोरिया-देवघर मार्ग पर महाजाम
परेशानी. सुबह गड्ढे में फंस गया लोडेड ट्रक कटोरिया बाजार के देवघर रोड में दादी बगीचा के आगे बने बड़े गड्ढे में सुबह करीब तीन बजे ही दो लोड ट्रक एक साथ बुरी तरह फंस गया. इसके बाद से दिन के ग्यारह बजे तक यहां महाजाम लगा रहा. कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर गुरुवार […]
कटोरिया बाजार के देवघर रोड में दादी बगीचा के आगे बने बड़े गड्ढे में सुबह करीब तीन बजे ही दो लोड ट्रक एक साथ बुरी तरह फंस गया. इसके बाद से दिन के ग्यारह बजे तक यहां महाजाम लगा रहा.
कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह से लेकर दोपहर बाद तक महाजाम लगा रहा. इस कारण देवघर-भागलपुर एवं देवघर-सुल्तानगंज रूट भाया कटोरिया पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. महाजाम में कई कांवरिया वाहन भी घंटों फंसे रहे. जाम स्थल के दोनों ओर तीन-तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान जाम में फंसे यात्रियों एवं वाहन चालकों में त्राहिमाम मचा रहा.
काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन द्वारा फंसी ट्रकों को निकाल कर आवागमन बहाल कराया गया. लेकिन आधा घंटा बाद पुन: जर्जर सड़क के गड्ढे में दूसरी ट्रक फंसने पर जाम लग गया. इस तरह ट्रकों के फंसने एवं
उसे बाहर निकालने का काम दोपहर बाद तक चलता रहा. इस कार्य में जेसीबी मशीन संचालकों की चांदी कटती रही.
कभी भी हो सकता है भीषण हादसा: कटोरिया-देवघर मार्ग पर दादी बगीचा के निकट सड़क पर बने बड़े गड्ढे व उसमें हुए जलजमाव में कभी भी भीषण सड़क हादसा हो सकता है. सड़क के गड्ढों को पार करने में सवारी एवं मालवाहक वाहन जान जोखिम में डाल कर गुजरने को विवश हैं. कटोरिया-बांका मार्ग पर भी कठौन, राधानगर, घोरमारा, तुलसीवरण आदि जगहों पर भी सड़क के गड्ढे विकराल रूप लेने लगा है. इन जर्जर सड़कों के गड्ढों को दुरूस्त करने की दिशा में नेशनल हाइवे डिवीजन के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं.
महाजाम में फंसी छोटी गाडि़यां व रूट की कुछ बसें काफी मशक्कत से रास्ता बदल कर निकली. बंगालगढ़ व बगरा गांव होते हुए कई गाडि़यां मथुरा मोड़ में निकल कर देवघर का रास्ता पकड़ रही थी. कुछ ऑटो व कार कांवरिया धर्मशाला के निकट से कच्ची कांवरिया पथ होते हुए जमुआ मोड़ में उपर हो रही थी.
त्राहिमाम कर रहे थे वाहन चालक
कटोरिया-देवघर मार्ग पर ट्रकों की लगी लंबी कतार. । फोटो प्रभात खबर
वाहन को धक्का लगाते कांवरिये. ।
सड़क के गड्ढे में फंसा ट्रक. ।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement