बांकाः लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का जिला के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ एवं अंचलाधिकारी भौतिक सत्यापन कर लें. उक्त बातें जिलाधिकारी साकेत कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित निर्वाचन की बैठक के दौरान उपस्थित सभी बीडीओ व अधिकारी से कही. बैठक में डीएम श्री कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के समय वीडियो ग्राफी का प्रबंध रहना अति आवश्यक है, जिससे छोटी से छोटी त्रुटि भी कैमरे में कैद हो सके. इसकी अभी से तैयारी कर लें.
साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पानी की पर्याप्त सुविधा बहाल होनी चाहिए एवं मतदान कर्मी के रहने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. इन सभी चीजों के लिए संबंधित अधिकारी अभी से अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर लें एवं जो भी कमी हो उसे समय रहते पूरा कर लें. इस मौके पर एसडीओ शिव कुमार पंडित, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, निदेशक एनइपी रघुनंदन झा, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार सहित सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.