बेलहर : सुईया थाना क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के पास बुधवार को देर शाम अपराधियों ने बेलहर सौताडीह से टोनापत्थर गांव जा रहे एक मोटरसाइकिल चालक की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल छीन ली. उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार, सौताडीह गांव के अमित कुमार ठाकुर संध्या 6:00 बजे अपने मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लैंडर प्लस से अपने ससुराल कटोरिया टोना पत्थर जा रहा था. उसी क्रम में जिलेबिया मोड़ के पास सुईया की ओर से आ रही एक मारुति वैन से चार पांच अपराधी उतरे. मोटरसाइकिल को रुकवा कर चाबी छीन ले लगे. विरोध करने पर मारपीट की.
चाबी नहीं देने पर रड से सर एवं आंख पर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जान से मार कर गड्ढे में फेंक देने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल छीन कर भाग गये. उसके बाद बाइक चालक अमित कुमार देवघर से आ रहे पवन बस से बेलहर आया. पुलिस को इसकी सूचना भी. वहीं बेलहर चौक के स्थानीय लोगों द्वारा उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य कराया गया. वहां से डॉक्टर की गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया.