14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाते से जुड़ेगा आधार नंबर

पहल. स्कूल में शिविर लगा कर बच्चों का बनाया जा रहा आधार कार्ड स्कूलों में कैंप लगा कर बच्चों का आधार कार्ड बनाने की कवायद शुरू हो गयी. बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति सहित कई योजनाओं की राशि को अब उनके बैंक खाते में जायेगी. बैंक खाते को आधार के साथ जोड़ा जायेगा. बांका : […]

पहल. स्कूल में शिविर लगा कर बच्चों का बनाया जा रहा आधार कार्ड

स्कूलों में कैंप लगा कर बच्चों का आधार कार्ड बनाने की कवायद शुरू हो गयी. बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति सहित कई योजनाओं की राशि को अब उनके बैंक खाते में जायेगी. बैंक खाते को आधार के साथ जोड़ा जायेगा.
बांका : सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाली राशि को उनके खाते में पहुंचाने के लिए अब स्कूल में मेगा कैंप लगाकर बच्चों का आधार कार्ड बनाने की कवायद की जा रही है. जानकारी के अनुसार बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति सहित कई योजनाओं की राशि को अब उनके डायरेक्ट बैंक खाते के माध्यम से ही भुगतान करेगी. जिसके लिए बच्चों को अपना बैंक खाता होना जरूरी है. उस बैंक खाते को आधार के साथ जोड़ा जायेगा. खाते को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सभी बच्चों को आधार कार्ड होना जरूरी है.
बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकार अब स्कूलों में मेगा कैंप लगा रही है. सबसे पहले सरकार जिले के हाई स्कूलों में मेगा कैंप लगा रही है. सरकार ने आधार कार्ड बनवाने का काम सीएससी को दिया है. सीएससी दो सिफ्ट में जिले के सभी हाई स्कूलों में आधार कार्ड बनाने का काम पूरा करेगी. जिसके लिए सितंबर से कैंप एक अक्तूबर तक चलेगा.
बेलहर उच्च विद्यालय में आधार कार्ड के लिए पंजीयन करातीं छात्रा.
आरएमके हाइस्कूल बांका, बालादेव इटहरी उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर, उच्च विद्यालय धोरैया, सुरेन्द्र नरायण झप्पन नारायण उच्च विद्यालय बेलहर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भैरोगंज, एलएनडी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बौंसी, राजकीय उच्च विद्यालय जेठौर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया बाका, डीएए उच्च विद्यालय शंभुगंज, अमरशहीद सतीश परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खड़हरा, आदर्श उच्च विद्यालय अमरपुर, जीएन उच्च विद्यालय पिपराभागवतचक, एसएसके उच्च विद्यालय कुर्माडीह, उच्च विद्यालय वटसार, लारन उच्च विद्यालय, काठवनगांव बबूरा, एसयूवी सर्वोदयनगर बांका, आरबीआर उच्च विद्यालय पथरा, बीएनझा उच्च विद्यालय, कमालपुर बांका, र्निमला बालिका उच्च विद्यालय हरिमोहरा , उच्च विद्यालय बेलडिहा, उच्च विद्यालय सिंहनान, उच्च विद्यालय उपरामा, उच्च विद्यालय अठमाहा बांका, एसजी उच्च विद्यालय, सबलपुर बांका, उच्च विद्यालय, डोमोकुमारपुर, उच्च विद्यालय अभ्युदय नगर बांका, ठाकुर रुदेश्वरी प्रसाद सिह उच्च विद्यालय ककवारा, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शक्ति नगर, कैलाश मिश्रा उच्च विद्यालय, जयपुर बांका , परियोजना कन्या उच्च विद्यालय लखपुरा .
19 सितंबर से एक अक्तूबर तक जिले के सभी हाइस्कूलों में कैंप लगा कर सभी विद्यार्थी का आधार कार्ड बनाया जायेगा. इस दौरान नये पंजीयन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ शुल्क लेकर बने कार्ड का सुधार किया जा रहा है.
प्रिय रंजन, जिला प्रबंधक, कॉमन सर्विस सेंटर, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें