गर्ल्स मिडिल स्कूल के बच्चों ने मंदार का किया परिभ्रमण – नवोदय विद्यालय व लक्ष्मीपुर डैम का भी किया अवलोकन फोटो 2 बीएएन 62 परिभ्रमण दल को झंडी दिखाते अतिथिप्रतिनिधि 4कटोरियाकटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिहार परिदर्शन योजना के तहत परिभ्रमण कराया गया. विद्यालय परिसर से मुख्य अतिथि सह मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता एवं वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष अशोक केशरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर परिभ्रमण दल को रवाना किया. प्रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय के नेतृत्व में विद्यालय के सत्तर छात्र-छात्राओं ने मंदार पर्वत का परिदर्शन किया. इस क्रम में छात्र-छात्राओं ने अष्टकमल मंदिर में दर्शन करने के उपरांत पापहरणी सरोवर को भी देखा. वापसी के दौरान परिभ्रमण दल नवोदय विद्यालय भी पहुंचा. फिर लक्ष्मीपुर डैम के मनोरम दृश्य का भी अवलोकन छात्र-छात्राओं ने किया. परिभ्रमण दल में शामिल छात्रा वर्षा, नेहा, चंदा, मुस्कान, रेशमा खातून, मनीषा, उषा, छात्र देवव्रत सहाय, अंकित केशरी, मिथलेश, अंकुर, प्रवीण आदि काफी खुश नजर आ रहे थे. इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक मुंद्रिका प्रसाद साह, इडि़त अग्रवाल, मीनाक्षी कुमारी, संगीता कुमारी, मीना कुमारी, विनेश चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, सचिव सरोजनी देवी आदि उपस्थित थे.
गर्ल्स मिडिल स्कूल के बच्चों ने मंदार का किया परभ्रिमण
गर्ल्स मिडिल स्कूल के बच्चों ने मंदार का किया परिभ्रमण – नवोदय विद्यालय व लक्ष्मीपुर डैम का भी किया अवलोकन फोटो 2 बीएएन 62 परिभ्रमण दल को झंडी दिखाते अतिथिप्रतिनिधि 4कटोरियाकटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिहार परिदर्शन योजना के तहत परिभ्रमण कराया गया. विद्यालय परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement