कटोरिया : राज्य खाद्य निगम द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना हेतु पर्याप्त चावल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिस कारण प्रखंड के कई विद्यालयों की रसोई बंद है. बच्चे भूखे पेट ककहरा रटने को विवश हो रहे हैं. एमडीएम बंद रहने से उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई से सितंबर का कुल आवंटन 2149.30 क्विंटल चावल है. अब तक सिर्फ 918 क्विंटल चावल ही एमडीएम हेतु उपलब्ध कराया गया है.
जिसे प्राथमिकता के तौर पर एमडीएम बंद रहने वाले विद्यालयों में पचास से सत्तर किलो करके वितरण किया गया है. उक्त चावल एक सप्ताह से भी कम समय में ही खत्म हो जायेगा. चावल की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण वर्तमान में भी कई विद्यालयों में एमडीएम बंद है. इस संबंध में प्रखंड एमडीएम साधनसेवी सुभाष पंडित ने बताया कि इस संबंध में मध्यान्ह भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी लिखित रिपोर्ट भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. चावल के अभाव में विद्यालयों में एमडीएम बंद है. इस स्थिति में उन्हें कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ रहा है.