बांका : सदर थाना क्षेत्र के करमा बालू घाट पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर पकड़ने को लेकर पहुंची पुलिस पर बालू माफियाओं ने पथराव किया और देशी पिस्तौल दिखाकर अपनी दबंगई दिखायी. हालांकि पथराव की घटना में कोई पुलिस कर्मी जख्मी नहीं हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू घाट से आठ ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
Advertisement
बांका : बालू घाट पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव
बांका : सदर थाना क्षेत्र के करमा बालू घाट पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर पकड़ने को लेकर पहुंची पुलिस पर बालू माफियाओं ने पथराव किया और देशी पिस्तौल दिखाकर अपनी दबंगई दिखायी. हालांकि पथराव की घटना में कोई पुलिस कर्मी जख्मी नहीं हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू घाट से आठ ट्रैक्टर को […]
पुलिस व माफियाओं के बीच हुई कहा-सुनी : पुलिस को सूचना मिली थी कि
चांदन नदी किनारे स्थित करमा बालू घाट पर बालू का उठाव हो रहा है जहां बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर लगाकर बालू उठाया जा रहा है. सूचना मिलते ही मोटरसाइकिल सवार चार पुलिस कर्मी बालू घाट पर पहुंचे तो वहां एक दर्जन ट्रैक्टर पर बालू लोड हो रहा था. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बालू माफियाओं ने अपनी दबंगई दिखायी. काफी देर तक पुलिस और बालू माफियाओं के बीच कहा-सूनी होती रही.
बाद में बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर चालकों के साथ मिल कर पुलिस पर ईंट व लाठी चलायी. बाद में माफियाओं ने कट्टा दिखाते हुए पुलिस पर गोली चलाने की धमकी भी दी.
ट्रैक्टर के मालिक व चालक पर दर्ज की गयी प्राथमिकी : मामले को बढ़ता देख मौजूद पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना तत्काल बांका थाना प्रभारी को दी. बांका थानाध्यक्ष सूर्य नाथ सिंह, खनन पदाधिकारी विजय कुमार को लेकर भारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को आते देख सभी वाहन के चालक व बालू माफिया भाग गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त सभी ट्रैक्टर को थाना लाया गया है. ट्रैक्टर की पहचान कर उनके मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें नयाडीह सिकानपुर निवासी छोटू यादव व निलेश यादव का नाम शामिल है.
बालू माफिया के विरुद्ध पुलिस का छापामारी अभियान जारी है.
जिले के विभिन्न बालू घाटों पर लगातार छापामारी अभियान चलायी जा रही है. बुधवार को करमा बालू घाट पर छापामारी की गयी. जहां से बालू लदे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस कारोबार में जो भी लोग शामिल है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
राजीव रंजन, एसपीं
सदर थाना क्षेत्र के करमा बालू घाट पर की घटना
पथराव के बाद बालू घाट पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement