10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकमे सोलर पावर प्लांट में गोलीबारी

दुस्साहस. दो दर्जन अपराधियों ने किया हमला एकमे सोलर पावर प्लांट में शनिवार की रात अपराधियों ने सोलर प्लेट की चोरी का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें प्लांट के गार्ड, गनमेन एवं प्रबंधक जख्मी हो गये. हालांकि भागने के दौरान अपराधी छह सोलर प्लेट लेकर फरार हो गये. बांका […]

दुस्साहस. दो दर्जन अपराधियों ने किया हमला

एकमे सोलर पावर प्लांट में शनिवार की रात अपराधियों ने सोलर प्लेट की चोरी का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें प्लांट के गार्ड, गनमेन एवं प्रबंधक जख्मी हो गये. हालांकि भागने के दौरान अपराधी छह सोलर प्लेट लेकर फरार हो गये.
बांका : जिले को 25 मेगावाट बिजली की निर्बाध सप्लाई के लिए लगे एकमे सोलर पावर प्लांट में शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर प्लांट के गार्ड, गनमेन एवं प्रबंधक को जख्मी कर दिया.
सदर थाना क्षेत्र के ककवारा के समीप लगे सोलर पावर प्लांट का निर्माण एकमे कंपनी द्वारा किया गया है. इसका ट्रायल किया जा रहा है और आने वाले दिनों में 25 मेगावाट बिजली बांका जिले को दी जायेगी. ग्रिड के द्वारा बिजली जिले भर को सप्लाई की जायेगी.
बोले थानाध्यक्ष
बांका थाना अध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि बांका थाना को डिस्टर्ब करने के लिए कुछ सफेदपोश लोगों के द्वारा प्लांट से सोलर प्लेट की चोरी करायी गयी है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. सभी स्थानीय है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.
गश्ती के दौरान हुई गोलीबारी
शनिवार को रात्रि जब गार्ड और गनमेन प्लांट के चारों ओर गश्ती कर रहे थे, तो उन्होंने एक जगह पर देखा कि प्लांट के लिए घेरे गये लोहे की जाली कटी हुई है. जब गार्ड ने तार की जाली के बाहर टॉर्च की रोशनी जलायी तो देखा कि करीब दो दर्जन की संख्या में अपराधी दूसरी ओर है. इसके बाद उक्त अपराधियों ने गार्ड शत्रुघ्न भारती एवं गनमेन मनोज उपाध्याय पर गोली चला दी. हालांकि जैसे ही गोली चली गार्ड व गनमेन नीचे बैठ गये और गोली पत्थर में आकर लगी. लेकिन गोली के छर्रे से वे नहीं बच पाये. जवाब में गनमेन के द्वारा भी उन पर फायरिंग की गयी. गोली की आवाज सुनकर प्लांट के प्रबंधक चंद्रेश प्रसाद सिंह उक्त स्थल पर पहुंचे. उनके कान में भी छर्रा लगा और वे भी जख्मी हो गये. इसके बाद प्लांट के और भी कर्मी जब घटना स्थल पर पहुंचे तो अपराधी गोलीबारी करते हुए भाग निकले, लेकिन भागने से पूर्व अपराधियों ने छह सोलर प्लेट की चोरी कर ली थी. इसके बाद उक्त घटना में घायल गार्ड और गनमेन को प्लांट में कार्यरत सिस्टम इंचार्ज एडमिन सिद्धार्थ के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर तैनात चिकित्सक डाॅ सुनील कुमार चौधरी एवं सहायक नंदलाल पंडित ने जख्मी गार्ड व गनमेन के शरीर में घुसे करीब डेढ़ दर्जन छररे को बाहर निकाला. चिकित्सक ने कहा कि यह मजह संयोग ही है कि छर‍रा शरीर के ऊपरी भाग में ही फंसा रह गया. यदि थोड़ा भी और अंदर चला जाता तो शायद जान पर भी खतरा हो सकता था. घटना की प्राथमिकी गनमेन के द्वारा दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें