कटोरिया/चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत तुर्की मोड़ के निकट शनिवार की देर रात्रि बांका के पत्रकार प्रियरंजन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में उनकी मां विमला मिश्रा की मौत हो गयी. पिता शिवेश्वर मिश्रा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जबकि प्रियरंजन व उनकी पत्नी भाव्या मिश्रा को भी चोट लगी है. जानकारी के अनुसार प्रियरंजन देवघर में पूजा-अर्चना व अपनी बीमार मां विमला मिश्रा को चिकित्सक से दिखाने के बाद अपनी कार से देर रात बांका लौट रहे थे.
साथ में पिता शिवेश्वर मिश्रा व पत्नी भाव्या मिश्रा भी थी. कार खुद प्रियरंजन ड्राइव कर रहे थे. रात्रि करीब ग्यारह बजे चांदन बाजार पार करने के बाद तुर्की मोड़ के निकट सामने से आ रही ट्रक में टकराने के बाद कार पेड़ में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में कार पर सवार सभी लोग घायल हुए.
अन्य परिजन स्कॉर्पियो से पीछे-पीछे आ रहे थे. उसी गाड़ी से सभी घायलों को पहले चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से रेफर करने के बाद जब सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया. तो वहां मां विमला मिश्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी पिता शिवेश्वर मिश्रा को भी बेहतर उपचार हेतु मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मृत विमला मिश्रा के शव को देर रात्रि ही बांका ले जाया गया. जबकि शिवेश्वर मिश्रा को मायागंज में भरती कराया गया है. उधर चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है.