Advertisement
पोकलेन से दबने से हेल्पर की मौत
दोमुहान बालू घाट की घटना अजय सहनी दरभंगा के ततैला गांव का निवासी था. बांका : शहर के चांदन नदी तट के समीप गुरुवार की रात एक पोकलेन मशीन के नीचे दब कर पोकलेन हेल्पर की मौत हो गयी. मालूम हो कि महादेव एनक्लेव का दोमुहान बालू घाट पर पोकलेन खराब हो जाने की वजह […]
दोमुहान बालू घाट की घटना
अजय सहनी दरभंगा के ततैला गांव का निवासी था.
बांका : शहर के चांदन नदी तट के समीप गुरुवार की रात एक पोकलेन मशीन के नीचे दब कर पोकलेन हेल्पर की मौत हो गयी. मालूम हो कि महादेव एनक्लेव का दोमुहान बालू घाट पर पोकलेन खराब हो जाने की वजह से उसके स्थान पर समुखिया स्थित डंपिंग प्वाइंट से एक पोकलेन मशीन ट्रक ट्राली पर लाद कर समुखिया से पोखरिया होते हुए दोमुंहान बालू घाट जा रहा था.
पोकलेन पर पोकलेन का हेल्फर अजय सहनी जो दरभंगा जिले के कमतोल थाना क्षेत्र के ततैला गांव का रहने वाला था वो बैठा हुआ था. इसी बीच ओड़नी नदी पार कर नदी के पूर्वी किनारे पर पहुंची तो रोड में थोड़ा गड्ढा होने की वजह से ट्रक पर पोकलेन थोड़ा तिरछा हो गया. जिससे ट्रक ट्रॉली को चलाने में चालक को परेशानी होने लगी.
जिस पर चालक ने ट्रक को सड़क के दाहिनी ओर सच्ची मार्केट में उतार दिया इसके बाद ऑफलाइन का हेल्पर नीचे उतर कर तिरछा होने की वजह देख ही रहा था कि ट्रक पर से पोकलेन मशीन हेल्फर के ऊपर ही पलट गया जिससे उसकी मौत हो गयी. पोकलेन से दब कर हेल्पर की मौत की सूचना महादेव एंक्लेव के मैनेजर भवर सिंह के द्वारा बांका थाना को दी गयी. इसके बाद बांका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement