कटोरिया : नवविवाहिता शिवा की डोली जब आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंदुआरी गांव पहुंची होगी, तो उसने वैवाहिक जीवन के सुखमय व आनंदमय होने का सपना भी देखा होगा. लेकिन बदनसीब शिवा अपनी शादी की पहली सालगिरह भी नहीं मना सकी, और उसकी अर्थी ही उठ गयी. जिसने मंडप पर सात जन्मों तक साथ देने के लिए संग-संग सात फेरे लिये थे, वही उसके जान का दुश्मन बन गया.
ज्ञात हो कि देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के हरलागढ़ गांव निवासी अंबिका रमानी की पुत्री शिवा की शादी गत चार मई 2015 को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंदुआरी गांव निवासी शंभु राम के पुत्र प्रमोद राम के साथ हुई थी. लेकिन शादी के चंद दिनों के बाद से ही शिवा को ससुराल में प्रताड़ना मिलने लगी. पति, देवर, सास, ससुर सभी उस पर जुल्म ढाने लगे. इसी क्रम में गत गुरुवार की रात्रि ससुराल में ही झुलसने से उसकी मौत इलाज के क्रम में देवघर सदर अस्पताल में हो गयी.
मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही शिवा को किरासन तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया है. देवघर में पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने के लिए ससुराल पक्ष के कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था. परिणाम स्वरूप मायके वालों ने ही शव का अंतिम संस्कार भी किया. देवघर थाना से अब तक पिता द्वारा दिया गया फर्द बयान आनंदपुर ओपी नहीं पहुंच सका है, जिससे आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. इधर चंदुआरी गांव से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घटना के बाद से घर छोड़ कर फरार हैं.