13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असाध्य रोगों का भी सरल इलाज है होमियोपैथी

होमियोपैथी दिवस के रूप में मनायी गयी डा. सैमुएल हैनिमेन की जयंती जिला होमियोपैथिक चिकित्सक संघ द्वारा आयोजित किया गया समारोह बांका : होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डा. सैमुएल हैनिमेन की 262वीं जयंती शनिवार को यहां होमियोपैथी दिवस के रूप में मनायी गयी. जिला होमियोपैथिक चिकित्सक संघ की ओर से इस अवसर पर स्थानीय […]

होमियोपैथी दिवस के रूप में मनायी गयी डा. सैमुएल हैनिमेन की जयंती

जिला होमियोपैथिक चिकित्सक संघ द्वारा आयोजित किया गया समारोह
बांका : होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डा. सैमुएल हैनिमेन की 262वीं जयंती शनिवार को यहां होमियोपैथी दिवस के रूप में मनायी गयी. जिला होमियोपैथिक चिकित्सक संघ की ओर से इस अवसर पर स्थानीय पुरानी ठाकुबाड़ी प्रशाल में एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष डा. अविनाश चंद्र बाजपेयी ने की. जबकि बांका सहित जिले भर के होमियोपैथी चिकित्सकों ने इसमें भाग लिया.
जयंती समारोह की शुरुआत डा. हैनिमेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुई. इस अवसर पर होमियोपैथी चिकित्सकों ने डा. हैनिमेन के जीवनवृत एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. अपनी दीर्घ खोज में डा. हैनिमेन ने सम लक्षण पैदा करने वाली प्राकृतिक औषधियों से तमाम तरह की बीमारियों का इलाज ढूंढ़ निकाला. यही होमियोपैथिक पद्धति आज दुनिया भर में अपनी सरल चिकित्सा प्रणाली से संपूर्ण मानवता की सेवा कर रही है.
समारोह में संघ के जिला सचिव डा. अनंत प्रसाद अनंत, कोषाध्यक्ष डा. संजीव कुमार चौबे, डा. हरेंद्र सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. कुमार आनंद, डा. चिन्मय सेन गुप्ता, डा. विजय कुमार, डा. अमरेश कुमार, डा. एसएस चौधरी, डा. ओमप्रकाश, डा. एनके सिंह, डा. मुन्नालाल शर्मा, डा. अरविंद कुमार चौधरी तथा डा.
बीके मिश्रा आदि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि होमियोपैथी आज संपूर्ण मानवता की सेवा में अग्रणी है. लेकिन खुद होमियोपैथी चिकित्सकों के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सरकारी नीतियों का मनमना विश्लेषण कर शासन तंत्र उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. सरकार को चाहिए कि होमियोपैथी चिकित्सकों को संरक्षण दे, ताकि वे और तन मन से मानवता की सेवा कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें