बांका. जिले में होमगार्ड के 294 पदों पर बहाली को लेकर सोमवार को पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित हुई. पहले दिन 500 अभ्यर्थियों की जगह मात्र 371 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये. जिसमें महज 76 अभ्यर्थी ही अंतिम रुप से सभी जांच परीक्षा में सफल हुये. होम गार्ड के जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि सभी अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. जहां अभ्यर्थियों के आवेदन का जांच कर बायोमैट्री सत्यापन किया गया. जिसके बाद अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच प्रक्रिया शुरु की गयी. इस मौके पर प्रमुख रुप से एडीएम अजित कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, बहाली के लिए जिला प्रशासन से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व शारीरिक शिक्षक आदि मौजूद थे. जिला समादेष्टा ने आगे बताया है कि आज होम गार्ड बहाली की प्रक्रिया बंद रहेगी. आगे 7 मई से 1-1 हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

