13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना. 26 फरवरी को मारपीट में हुआ था घायल, पटना में हुई मौत

मचा कोहराम, सड़क जा कटोरिया बाजार के देवघर रोड निवासी जख्मी राजीव कुमार गुप्ता मौत. मंगलवार पटना के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत गयी. बुधवार को दिन जैसे ही मृतक का शव कटोरिया बाजार पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया़ आक्रोशित परिजनों ने दो फरार नामजद अभियुक्तों की िगरफ्तारी की मांग को […]

मचा कोहराम, सड़क जा

कटोरिया बाजार के देवघर रोड निवासी जख्मी राजीव कुमार गुप्ता मौत. मंगलवार पटना के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत गयी. बुधवार को दिन जैसे ही मृतक का शव कटोरिया बाजार पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया़ आक्रोशित परिजनों ने दो फरार नामजद अभियुक्तों की िगरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया.
कटोरिया : कटोरिया बाजार के देवघर रोड निवासी जख्मी राजीव कुमार गुप्ता मौत से जंग हार गया़ मंगलवार की रात पटना के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया़ 26 फरवरी को बांका रोड में भूमि विवाद सप्लाई वाटर का पाइप गाड़ने को लेकर हुई. मारपीट में राजीव गंभीर रूप से जख्मी हुआ था़ बुधवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही मृतक का शव कटोरिया बाजार पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया़
स्थानीय व्यवसायियों में मातम छा गयी़ बाजार की अधिकांश दुकानें शोक में बंद भी रखी गयी़ इधर उक्त घटना के दो फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगभग एक घंटा तक आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कटोरिया चौक को जाम रखा़. इससे कटोरिया-देवघर, कटोरिया-बांका व कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर काफी संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रही़ं थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने फरार अभियुक्तों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
कटोरिया बाजार के बांका रोड में पुराना भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गोतिया के बीच पक्की सड़क से होकर सप्लाई वाटर की पाइप पार करने को लेकर मारपीट हो गयी थी़ जिसमें राजीव गुप्ता व भाई उत्तम गुप्ता जख्मी हुए थे़ गंभीर रूप से जख्मी राजीव को बेहोशी की हालत में ही देवघर के बाद पटना ले जाकर भर्ती कराया गया था़
जहां मंगलवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया़ घटना के संबंध में मृतक के भाई उत्तम गुप्ता के बयान पर विश्वनाथ साह, सुरेश साह एवं रमेश साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस ने एक अभियुक्त रमेश साह को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें