देश के दूसरे जलियांवाला बाग तारापुर पुराना थाना भवन को ध्वस्त किये जाने की मंशा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान आज से
Advertisement
नहीं मिटेगी तारापुर के शहीदों की याद
देश के दूसरे जलियांवाला बाग तारापुर पुराना थाना भवन को ध्वस्त किये जाने की मंशा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान आज से बांका : स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश के दूसरे जलियांवाला बाग कांड के रूप में कुख्यात तारापुर थाना कांड, देश के स्वाधीनता पूर्व इतिहास का एक प्रमुख अध्याय है. 1931 के गांधी इरविन समझौते […]
बांका : स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश के दूसरे जलियांवाला बाग कांड के रूप में कुख्यात तारापुर थाना कांड, देश के स्वाधीनता पूर्व इतिहास का एक प्रमुख अध्याय है. 1931 के गांधी इरविन समझौते को रद्द किये जाने के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर देश में सभी सरकारी भवनों से यूनियन जैक उतार कर तिरंगा फहराने का आंदोलन शुरू हो चुका था.
15 फरवरी 1932 को इसी सिलसिले में आजादी के हजारों दीवानों ने यूनियन जैक उतार कर तिरंगा फहराने के संकल्प के साथ तारापुर थाने पर धावा बोला था. तब उस वक्त के कलेक्टर ई ओली व एसपी डब्लू फ्लैग ने निहत्थे स्वतंत्रता सेनानियों पर गोली चलवा दी थी. अंग्रेजी हुकुमत की इस बर्बर कार्रवाई में 44 स्वतंत्रता प्रेमी शहीद हो गये थे. इनमें से 13 की तो पहचान हुई बांकी 31 अज्ञात ही रह गये. इन शहीदों में बांका जिले के भी कई वीर सपूत शामिल थे. यह एक ऐतिहासिक घटना है जिसका गवाह तारापुर का वह पुराना थाना भवन आज भी मौजूद है. लेकिन सरकारी तंत्र तारापुर थाना के नये भवन में शिफ्ट हो जाने के बाद पुराने ऐतिहासिक थाना भवन को ध्वस्त कर हटा देने की मंशा पर अड़ा है.
यह एक ऐतिहासिक धरोहर बन चुका है और लोग इसे किसी भी कीमत पर जमीनदोज किये जाने के खिलाफ हैं. सोशल इकोनोमिक वेलफेयर ऑफ अंग ने इस भवन को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करने की मांग भी केंद्र सरकार से की है. इस मांग को लेकर जगह-जगह सघन हस्ताक्षर अभियान चलाये जा रहे हैं. बांका जिले में भी इस मांग को लेकर लोग गोलबंद होने लगे हैं. इस सिलसिले में स्थानीय एमयुसीसी ने पहल शुरू कर दी है. सोमवार 15 फरवरी को तारापुर थाना कांड की वर्षगांठ के मौके पर एमयुसीसी में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके लिए पिछले कई दिनों से प्रचार प्रसार का भी अभियान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement